उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुपौल: बलिया से नेपाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 यात्री घायल

बिहार राज्य के सुपौल जिले में कुहासे की वजह से तेज रफ्तार बस झाझा गांव के पास डिवाइडर से टकराकर एनएच के नीचे 40 फीट गहरे खाई में गिर गई. इस हादसे में 34 यात्री घायल हो गए.

etv bharat
बलिया से नेपाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 यात्री घायल.

By

Published : Feb 16, 2020, 9:08 PM IST

सुपौल: जिलें में एक यात्री बस 40 फीट गड्ढे में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस यूपी के बलिया से नेपाल स्थित विराटनगर के आई हॉस्पिटल जा रही थी. बस में 45 लोग सवार थे, जिसमें 34 यात्री घायल हो गए हैं. मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के झाझा गांव के पास एनएच 57 का है.

बलिया से नेपाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 यात्री घायल.

चालक और उप चालक फरार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुहासे की वजह से बस के चालक को रास्ता ठीक से नहीं दिख रहा था. तेज रफ्तार बस झाझा गांव के पास डिवाइडर से टकराकर एनएच के नीचे 40 फीट खाई में गिर गई, जिससे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. घटना के बाद मौके से चालक और उप चालक फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना किशनपुर थाना और एनएचएआई को दी. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सरायगढ़ पीएचसी में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस बस को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:-जामिया छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details