लखनऊ : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को 34 डेंगू मरीज मिले. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत अलीगंज, ऐशबाग, चन्दरनगर, गोसाईगंज, इन्दिरानगर, चिनहट, एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, रेडक्रास, मलिहाबाद, बीकेटी, काकोरी में केस पाए गए. वहीं मंगलवार को लगभग 1909 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों (Mosquito borne conditions) का सर्वे किया गया और कुल 12 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया.
मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशों के अनुसार डॉ. सोमनाथ, उप मुख्य चिकित्साधिकारी (वीबीडी) एवं डॉ. निशान्त निर्वाण, चिकित्साधिकारी ने आशियाना एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में मच्छर जनित स्थितियों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया गया. इस दौरान क्षेत्र में कार्यरत टीम को आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों/भवनों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव कराया गया. इस दौरान टीम ने लोगों से घर के आसपास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखने, हर सप्ताह कूलर का पानी बदलने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने देने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी गई.
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय : वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखें. घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दें. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें. तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करें. कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे. घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करें. बर्ड बाथ, फूलदान आदि का प्रत्येक सप्ताह पानी बदलें.