उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election2022: इन 34 मुस्लिम उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, जानिए कौन कहां से बना विधायक... - Muslim candidates of UP assembly elections 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में कई मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी विजय दर्ज की है. चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में.

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में 34 मुस्लिम उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, जानिए कौन कहा से बना विधायक...
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में 34 मुस्लिम उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, जानिए कौन कहा से बना विधायक...

By

Published : Mar 11, 2022, 1:16 PM IST

लखनऊःउत्तरप्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता ने 34 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. इस फेहरिस्त में कई बड़े और कद्दावर चेहरे शामिल हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा मुस्लिम उम्मीदवार कहां से विधायक बना है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तय होगा सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल का चेहरा, इस बार बदल सकते हैं डिप्टी सीएम

ये मुस्लिम बने विधायक

  • आजम खान रामपुर
  • अब्दुल्ला आजम खान स्वार
  • अब्बास अंसारी मऊ
  • कमाल अख्तर साहब कांठ
  • नाहिद हसन कैराना से
  • हाजी इरफान सोलंकी साहब, सीसामऊ, कैराना
  • इकबाल महमूद, संभल
  • आशु मालिक, सहारनपुर
  • मोहम्मद मुर्तजा, फूलपुर, इलाहाबाद
  • ज़ियाउद्दीन रिजवी, सिकंदरपुर, बलिया
  • गुलाम मोहम्मद, सिवालखास
  • नवाब जान, ठकुराद्वार से
  • असरफ अली खान, थाना भवन
  • अरमान खान, लखनऊ
  • आलम वादी, निजामाबाद
  • तसलीम अहमद, नजीबाबाद
  • मोहम्मद नासिर, मुरादाबाद रूरल
  • मोहम्मद यूसुफ, मुरादाबाद
  • रफीक अंसारी, मेरठ
  • जियाऊर रहमान, कुंदरकी, मुरादाबाद
  • मोहम्मद आदिल, मेरठ दक्षिण से
  • महबूब अली, अमरोहा
  • उमर अली खान, बेहट, सहारनपुर
  • शहजिल इस्लाम, भोजीपुरा, बरेली
  • मोहम्मद फहीम, बिलारी से
  • नसीर अहमद, चमरौवा
  • सय्यदा खातून, डुमरियागंज
  • नफीस अहमद, गोपालपुर
  • शाहिद मंजूर, किठौर
  • मोहतरमा मारिया शाह, मटेहरा, बहराइच
  • ज़ाहिद बेग, भदोही
  • ताहिर खान इसौली सुल्तानपुर
  • फरीद महफूज़ किदवई, राम नगर बाराबंकी
  • मुन्नू अंसारी मोहम्दाबाद, ग़ाज़ीपुर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details