लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक घर में 35 श्वान पल रहे हैं, इससे आस-पास के पड़ोसी भी परेशान हो रहे हैं. नगर निगम की तरफ से नोटिस जारी की गई है. नगर निगम में श्वान पालने के कई तरह के नियम हैं और लाइसेंस जारी किए जाते हैं. शुभानी अरोरा कहती हैं कि उन्होंने अपने घर में श्वान पाले हुए हैं. इस समय इनकी संख्या 31 है. वह श्वानों से लगाव रखती हैं औऱ रेस्क्यू करके लाती हैं. घायल और बीमार होने पर श्वानों को घर लाकर इलाज आदि करती हैं. नगर निगम से नोटिस मिलने के सवाल पर कहती हैं कि नोटिस मिली है, हमारी कोशिश है कि दो महीने में इन्हें कहीं और शिफ्ट कर देंगे. जहां पर काॅलोनी आदि न हो और किसी को इनसे परेशानी न हो.
पड़ोसी दीक्षा त्रिवेदी कहती हैं कि उनके घर मे श्वान अधिक होने से समस्या होती है. हमारे घर मे भी श्वान है, लेकिन उनके श्वान अराजकता करते हैं. हमारे श्वान को उनका श्वान काट चुके हैं और घर के बाहर गंदगी करते हैं. इससे परेशान होकर घर बिकाऊ की नोटिस लगाई थी. नगर निगम ने दो महीने में खाली कराने की बात कही है. पड़ोसी दीक्षा त्रिवेदी ने अपने मकान पर नोटिस बोर्ड लगा दिया है, जिस पर उन्होंने लिखा है कि श्वानों के आतंक और झूठे आरोप के कारण ये मकान बिकाऊ है, दीक्षा त्रिवेदी से संपर्क करें. वह कहती हैं कि इतने श्वान पालने और गंदगी से वह परेशान हैं. यह श्वान पूरे दिन घर के बाहर घूमा करते हैं. आते-जाते लोगों को दौड़ाते हैं और कई बार लोगों को काट भी चुके हैं. इससे वह लोग आजिज आ चुके हैं.
ईटीवी भारत ने इस विषय पर नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डाॅ. अभिनव वर्मा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि श्वान पालक शुभानी अरोरा को नोटिस जारी की गई है. उन्होंने दो महीने की मोहलत मांगी है. इसके अवधि के बाद वह घर से श्वान हटा देंगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम में जो शिकायत पड़ोसी दीक्षा की तरफ से गई है कि उसमें इन श्वानों की संख्या 35 बताई गई है, जिसमें से 34 देशी श्वान हैं. एक श्वान विदेशी नस्ल का है, श्वान नहीं हटने पर कार्रवाई की जाएगी.