उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः डाक विभाग कर रहा 33वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, 171 खिलाड़ी लेंगे भाग

राजधानी लखनऊ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय डाक विभाग 24 फरवरी से 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है.

By

Published : Feb 23, 2020, 5:39 PM IST

etv bharat
33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता

लखनऊ: भारतीय डाक विभाग 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. राजधानी लखनऊ में यह प्रतियोगिता 24 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी को समाप्त होगी.

चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इस बार प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी से शुरू होगा और 28 फरवरी तक होगा.

जानकारी देते चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा.

कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 9 टीमों के कुल 171 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उन्होंने जानकारी दी कि सभी मैच चौक स्टेडियम में खेले जाएंगे. मैच का उद्घाटन पोस्टल विभाग के मेंबर अशोक पाल सिंह करेंगे.

ये टीमें लेंगी भाग

चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि इस बार कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली, मध्यप्रदेश और यूपी की टीमें भाग लेंगी. वहीं पिछली बार की विजेता टीमें पश्चिम बंगाल और केरल थीं. कौशेलेन्द्र सिन्हा ने जानकारी दी कि फाइनल मैच में संतोष कमिला मुख्य अतिथि होंगे.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: विंटेज कार रैली में दिखा उम्रदराज कारों का जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details