उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 339 नए मरीज मिले, 7 जिलों में शून्य केस - लखनऊ में कोरोना

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े में कमी आ रही है. आज प्रदेश में 223 मरीज मिले हैं. वर्तमान में प्रदेश में 8111 एक्टिव केस रह गए हैं, इसमें से 4,849 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

यूपी में कोरोना अपडेट.
यूपी में कोरोना अपडेट.

By

Published : Jun 14, 2021, 10:27 PM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. सोमवार को कोरोना के 339 मरीज मिले हैं. बता दें कि मरीजों की इतनी कम संख्या मार्च में थी. मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी रहा है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.2 फीसदी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.3 फीसदी पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण की दर औसत 1 फीसदी है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सोमवार को 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 441 कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 339 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 74 मरीजों की वायरस से मौत हो गई. 47 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. वहीं एक दिन में 1116 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 8111 एक्टिव केस रह गए हैं, इसमें से 4,849 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या 97 फीसदी घटकर 8 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.2 फीसदी हो गई है. राज्य के 7 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 60 जिलों में केस 10 से कम रहे. वहीं लखनऊ में सबसे ज्यादा 23 मरीज मिले और एक की मौत दर्ज की गई है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में सर्वाधिक आबादी है. इसके बावजूद दूसरे राज्यों से प्रकोप कम रहा. महाराष्ट्र में सवा बारह करोड़ आबादी है. वहां 1 लाख 11 हजार मौत हुई है. दिल्ली में सवा करोड़ आबादी है. वहां 24 हजार 823 की मौत हो चुकी है. यूपी में 23 करोड़ आबादी है. यहां अभी 21,786 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details