लखनऊ:यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. सोमवार को कोरोना के 339 मरीज मिले हैं. बता दें कि मरीजों की इतनी कम संख्या मार्च में थी. मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी रहा है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.2 फीसदी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.3 फीसदी पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण की दर औसत 1 फीसदी है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सोमवार को 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 441 कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 339 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 74 मरीजों की वायरस से मौत हो गई. 47 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. वहीं एक दिन में 1116 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 8111 एक्टिव केस रह गए हैं, इसमें से 4,849 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.