उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के 336 सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन, बने इंस्पेक्टर - यूपी में उप निरीक्षकों का प्रमोशन

योगी सरकार ने प्रदेश के 336 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया है. सभी सब इंस्पेक्टर अपनी नियुक्ति स्थान पर ही इंस्पेक्टर का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

प्रदेश के 336 उप निरीक्षक का प्रमोशन.
प्रदेश के 336 उप निरीक्षक का प्रमोशन.

By

Published : Nov 17, 2020, 3:31 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार दिवाली के मौके पर पुलिसकर्मियों को लगातार तोहफा दे रही है. मंगलवार को पुलिस विभाग में कार्यरत 336 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. यह सभी उप निरीक्षक अपने नियुक्ति स्थान पर ही निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण करेंगे. उप निरीक्षकों को यह तोहफा दिवाली के पहले ही मिलना था, लेकिन कुछ कारणों से सूची जारी नहीं हो सकी. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची में प्रदेश के चुने हुए 336 उप निरीक्षकों के नाम और नियुक्ति का जिला अंकित है. वहीं आज का दिन निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए उपनिरीक्षक के लिए खुशी का दिन भी है.

निरीक्षक बनने से पहले देनी होगी यह जानकारियां
पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं स्थापना पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राकेश शंकर ने 336 उपनिरीक्षकों को प्रोन्नत करने की सूची जारी की है. प्रोन्नत पाए हुए उप निरीक्षकों को एक स्वघोषणा पत्र भर कर देना होगा, जिसमें उन्हें तीन अहम जानकारियां देनी होंगी.


1. वह निलंबित तो नहीं चल रहे हैं.

2. किसी भी तरीके की आनुशासनिक कार्रवाई तो लंबित नहीं है.

3. किसी भी आपराधिक मामले में अभियोजन की कार्रवाई लंबित तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details