यूपी में कोरोना के 33,574 नए मरीज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 249 मौतें - यूपी में 249 मौतें
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 33 हजार 574 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं प्रदेश में 24 घण्टें के भीतर 249 मरीजों की कोरोना से मोत हुई है.
यूपी में कोरोना के 33,574 नए मरीज
By
Published : Apr 26, 2021, 8:54 PM IST
लखनऊ : यूपी में कोरोना का कहर जारी है. हर रोज हजारों मरीज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को राज्य में सबसे अधिक मौतें हुईं हैं. 24 घण्टें में 249 के करीब मौतें हो गई हैं. वहीं अस्पतालों में बेडों को लेकर मारामारी है.
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 33 हजार 574 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
राज्य में कोरोना का प्रकोप नहीं थम रहा है. हर रोज हजारों मरीज वायरस की चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 33 हजार 574 नए मरीज आए हैं. ऐसे में अस्पतालों में बेड का संकट खड़ा हो गया है. वहीं 249 मरीजों की इस वायरस ने जान ले ली. यह एक दिन में सर्वाधिक मौतें रहीं. ऐसे में श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने वालों की वेटिंग दिखी. वहीं 26 हजार 719 ने वायरस को हराने में सफलता हासिल की.
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 33 हजार 574 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
तीन लाख से अधिक कोरोना के सक्रिय केस
प्रदेश में जहां हर रोज हजारों मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, वहीं तमाम लोग वायरस को हरा भी रहे हैं. लखनऊ में 4566 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 6035 ने वायरस को मात दी. संक्रमित से ज्यादा वायरस को हराने वाले रहे.
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 33 हजार 574 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
लखनऊ में एक दिन में 21 की मौत
राजधानी में कोरोना से एक दिन में 21 लोगों की मौत हुई है. वहीं वर्तमान में यूपी में 3,04,199 मरीज एक्टिव हैं. यह प्रदेश में सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या रही है.