COVID-19: UP में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 334
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है, जिसमें से 168 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं. वहीं अभी तक कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लोग ठीक हुए हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज.
By
Published : Apr 6, 2020, 10:46 PM IST
|
Updated : Apr 8, 2020, 10:04 AM IST
लखनऊःउत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर 6 अप्रैल शाम को आंकड़े जारी किए हैं. वहीं मंगलवार को सुबह 16 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें राजधानी लखनऊ में दो, आगरा में 13 और आजमगढ़ में एक मरीज मिला है. यूपी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 334 हो गई है.
अभी तक प्रदेश के 37 जिलों में कोरोना वायरस के फैलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा इन जिलों से अब तक कुल 334 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इन मरीजों में से 168 लोग तबलीगी जमात के पाए गए हैं. वहीं प्रदेश में 4,364 कोरोना मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है.
जिलेवार कोविड-19 मरीजों की सूची-
क्रम
जिला का नाम
कोविड-19 संक्रमितों की संख्या
1
आगरा
65
2
लखनऊ
24
3
गाजियाबाद
23
4
नोएडा
58
5
मेरठ
33
6
लखीमपुर खीरी
4
7
कानपुर नगर
8
8
पीलीभीत
2
9
मुरादाबाद
1
10
वाराणसी
7
11
शामली
14
12
जौनपुर
3
13
बागपत
2
14
बरेली
6
15
बुलंदशहर
3
16
बस्ती
5
17
हापुड़
3
18
गाजीपुर
5
19
आजमगढ़
4
20
फिरोजाबाद
4
21
हरदोई
1
22
सहारनपुर
3
23
प्रतापगढ़
3
24
शाहजहांपुर
1
25
बांदा
2
26
महाराजगंज
6
27
हाथरस
4
28
मिर्जापुर
2
29
रायबरेली
2
30
सीतापुर
8
31
मथुरा
2
32
औरैया
1
33
बाराबंकी
1
34
कौशांबी
1
35
प्रयागराज
1
36
बदायूं
1
37
बिजनौर
1
इसके साथ ही आगरा से 8, गाजियाबाद से 3, नोएडा से 8, और लखनऊ और कानपुर से एक-एक पेशेंट समेत कुल 21 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश के बस्ती, मेरठ और वाराणसी में एक-एक यानी कुल 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.