लखनऊ: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 33 मरीजों को एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन मरीजों में एक महिला भी शामिल है. मरीजों को 2 सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लखनऊ: कोरोना संक्रमित 33 मरीज ठीक होकर पहुंचे अपने घर - एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल समाचार
राजधानी लखनऊ में 33 कोरोना संक्रमित मरीजों को लखनऊ एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वह अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.
मरीजों की जांच रिपोर्ट दो बार लगातार निगेटिव आने के बाद अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसमें लखनऊ के 14, सहारनपुर के 8, दिल्ली के 7, आसाम के 3 और अंडमान निकोबार का एक मरीज शामिल है.
मरीजों ने डॉक्टरों व स्टाफ के द्वारा दिए गए इलाज व व्यवहार की जमकर तारीफ की. मरीजों ने अस्पताल में मिले पौष्टिक आहार की प्रशंसा भी की. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शेष मरीज भी स्वस्थ्य हैं और उनकी जांच रिपोर्ट लंबित है, रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.