उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए यूपी बॉर्डर पर बने 33 चेक पोस्ट - अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और आबकारी विभाग ने बिहार सीमा से सटे इलाकों में 33 चेक पोस्ट बनाए हैं. इन चेक पोस्टों पर दिन-रात वाहनों की चेकिंग हो रही है. जिससे अवैध शराब की तस्करी को रोका सके.

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी.
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी.

By

Published : Oct 22, 2020, 11:01 AM IST

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती जनपदों में 33 चेक पोस्टों का गठन किया है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि चेक-पोस्टों पर 24 घंटे आबकारी स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है. जिन्हें शराब की तस्करी पर निगरानी रखे जाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

इन जिलों की सीमाओं पर विशेष निगरानी के निर्देश

अवैध शराब की तस्करी पर निगरानी के लिए जारी दिशा-निर्देशों में सहारनपुर, शामली, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ एवं मथुरा जनपद हरियाणा राज्य के सीमावर्ती जनपद हैं. जहां से बिहार में हरियाणा राज्य निर्मित शराब ले जाने की ज्यादा सम्भावना रहती है. वहीं राज्य के सोनभद्र, चन्दौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर व महाराजगंज, जनपदों की सीमा बिहार राज्य से लगी हुई है. प्रदेश सरकार ने अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए इन सभी जनपदों में पुलिस, आबकारी एवं राजस्व अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं.


हरियाणा से भी अवैध शराब आने जाने पर रोक

अपर मुख्य सचिव आबकारी भूसरेड्डी ने बताया कि हरियाणा राज्य की सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं. जिससे हरियाणा से अवैध शराब उत्तर प्रदेश में न आ सके और उप्र के किसी भी क्षेत्र से बिहार राज्य में जा सके. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि अन्य राज्यों को मदिरा परिवहित करने सम्बन्धी पासों का गहनता से सत्यापन किया जाये, ताकि फर्जी परमिट की आड़ में उत्तर प्रदेश से बिहार में मदिरा न पहुंच सके.


तस्करों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश

उन्होंने चेक पोस्ट बैरियर पर बिहार की ओर जाने वाले सभी सदिंग्ध वाहनों की विशेष रूप से चेकिंग के भी निर्देश दिये हैं. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार राज्य में अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी तौर पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये हैं. यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी करते पाया जाता है, तो इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details