लखनऊ :प्रदेश में इस समय कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या कम हो रही है. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार, मंगलवार को 329 कोरोना मरीज मिले, बल्कि 701 मरीज डिस्चार्ज हुए. विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित है. इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी कम है, लेकिन सतर्कता फिर भी जरूरी है. मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या 2378 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बीते सोमवार को 24 घंटे में 172 मरीज पॉजिटिव मिले थे, वहीं 292 मरीज स्वस्थ हुए थे. आगरा में एक मरीज की मौत हुई थी. बीते रविवार को 352 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे, जबकि 434 मरीज कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. बीते शनिवार को 462 मरीज मिले थे, वहीं 716 मरीज कोविड से स्वस्थ हुए थे, जबकि सुल्तानपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ में चार मरीज की कोविड से मौत हुई थी. बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 455 नए पीड़ित मरीज मिले थे, जबकि 761 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. कोविड से अमेठी, संभल, बरेली और अंबेडकरनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई थी. बीते गुरुवार को 510 मरीज मिले थे. 830 मरीज कोविड से ठीक हुए थे, जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी. बीते बुधवार को 627 मरीज मिले थे, वहीं 934 मरीजों ने कोरोना का मात दी थी. बीते मंगलवार को 602 संक्रमित मरीज मिले थे.