उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Covid-19: UP में कोरोना के 328 नए मरीज आए सामने - यूपी में 328 मिले कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना को रोकने के लिए सरकार तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही है, लेकिन मामले रुक नहीं रहे. आज केजीएमयू से आयी रिपोर्ट में 328 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

corona patients in uttar pradesh
यूपी में 328 नए मिले कोरोना मरीज.

By

Published : Aug 2, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 3471 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 328 कोरोना के नए मरीज सामने आए. ये सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों जिलों द्वारा केजीएमयू में भेजे गए थे, जिनमें से 328 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

ये संख्या इस प्रकार हैः

जिला संख्या
लखनऊ 132
हरदोई 38
कानपुर 01
संतकबीरनगर 01
पीलीभीत 01
बस्ती 01
गोंडा 01
गाजीपुर 01
गोरखपुर 01
अमेठी 01
सीतापुर 02
अम्बेडकरनगर 01
कन्नौज 33
बाराबंकी 29
जौनपुर 19
फिरोजाबाद 01
बलरामपुर 01
बहराइच 02
आज़मगढ़ 02
अयोध्या 01
शाहजहांपुर 58


रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ, हरदोई, कानपुर संतकबीरनगर, पीलीभीत, बस्ती, गोंडा, गाजीपुर गोरखपुर, अमेठी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर, फिरोजाबाद बलरामपुर, बहराइच, आजमगढ़, अयोध्या और शाहजहांपुर मेें कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैंं.

सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. अब प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,365 है. वहीं 51,334 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 1677 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details