लखनऊ:अस्पतालों में कोरोना वायरस के संक्रमण से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों को नया जीवन देने के लिए लगातार झारखंड के बोकारो से लखनऊ में ऑक्सीजन लाने का सिलसिला जारी है. रविवार सुबह बोकारो से 3201 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची. इससे पहले शनिवार को जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस आठ कंटेनर में 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची थी. ये ऑक्सीजन लोगों को नई जिंदगी दे रही है.
शाहजहांपुर और झांसी में होगी सप्लाई
झारखंड के बोकारो से राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न मंडलों और जनपदों में ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई निर्बाध रूप से जारी है. रविवार सुबह 3,201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची. जिसे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जिलों के अस्पतालों में सप्लाई किया जाएगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस से शाहजहांपुर और झांसी जनपदों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस से लगातार आ रही प्राणवायु