उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में 320 डॉक्टरों की तैनाती, 544 की नियुक्ति भी जल्द - 320 डॉक्टरों की नियुक्ति

उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों में 320 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है. इस मामले पर निदेशक एसएन सिंह का कहना है कि जल्द ही 544 अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.

etv bharat
आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को मिले 320 डॉक्टर.

By

Published : Jan 9, 2020, 9:10 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद डिस्पेंसरियों की सेवाएं बीते कुछ सालों से बेहतर नहीं हो पा रही थी. इसके लिए चयन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन 2013 के एग्जाम के बाद अभी तक इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी. अब यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 325 में से 320 डॉक्टर उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में सेवा देंगे.

डिस्पेंसरियों को मिले 320 डॉक्टर.
आयुर्वेद अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती की गई है. लोक सेवा आयोग ने 325 आयुर्वेद डॉक्टरों को चयनित करके भेज दिया था. आयुष विभाग ने इनको खाली डिस्पेंसरी में तैनात करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार की अनुमति के लिए भेजा था. इसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से इस पर मुहर लग जाने के बाद इन सभी डॉक्टरों को आयुर्वेद डिस्पेंसरी में तैनात कर दिया गया है. आयुष विभाग ने 1200 डिस्पेंसरियों को भरने के लिए लोक सेवा आयोग से डॉक्टर चयनित करने का प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद यह पूरा प्रक्रिया कर ली गई है, जिसके बाद 320 डॉक्टर उत्तर प्रदेश की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विवादों में घिरे नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण निलंबित, अपर गृह सचिव और डीजीपी संग बैठक के बाद हुई कार्रवाई

544 अन्य डॉक्टरों की हो सकती है नियुक्ति
प्रदेश में जल्द ही लोक सेवा आयोग के पास 544 अन्य बीएमएस की डिग्री वाले आयुर्वेदिक डॉक्टरों को नियुक्त करने की प्रक्रिया भी विचारधीन है. इस मामले पर निदेशक एसएन सिंह का कहना है कि यह प्रक्रिया भी इस साल पूरी कर ली जाएगी. इन डॉक्टरों को चयनित करके जल्द ही इनसे सेवाएं ली जाएंगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया भी 2020 में पूरी करने का प्रयास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details