लखनऊ:उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद डिस्पेंसरियों की सेवाएं बीते कुछ सालों से बेहतर नहीं हो पा रही थी. इसके लिए चयन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन 2013 के एग्जाम के बाद अभी तक इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी. अब यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 325 में से 320 डॉक्टर उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में सेवा देंगे.
लखनऊ: आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में 320 डॉक्टरों की तैनाती, 544 की नियुक्ति भी जल्द - 320 डॉक्टरों की नियुक्ति
उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों में 320 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है. इस मामले पर निदेशक एसएन सिंह का कहना है कि जल्द ही 544 अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें- विवादों में घिरे नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण निलंबित, अपर गृह सचिव और डीजीपी संग बैठक के बाद हुई कार्रवाई
544 अन्य डॉक्टरों की हो सकती है नियुक्ति
प्रदेश में जल्द ही लोक सेवा आयोग के पास 544 अन्य बीएमएस की डिग्री वाले आयुर्वेदिक डॉक्टरों को नियुक्त करने की प्रक्रिया भी विचारधीन है. इस मामले पर निदेशक एसएन सिंह का कहना है कि यह प्रक्रिया भी इस साल पूरी कर ली जाएगी. इन डॉक्टरों को चयनित करके जल्द ही इनसे सेवाएं ली जाएंगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया भी 2020 में पूरी करने का प्रयास है.