लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले 32 प्रवासियों को धनबाद से बस के जरिए उन्हें वापस लाया जा रहा है. इन सभी को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. घर भेजे जाने पर प्रवासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा.
सदर अस्पताल में क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद 24 अप्रैल को कुल 78 लोगों को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. जिसमें महुदा के रहने वाले 6 लोगों को पूर्व में ही उनके गांव भेज दिया गया था. इन 72 में से 32 लोग उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं जो बच गए थे. आज यानि रविवार को सभी 32 लोगों को बस के जरिए उन्हें जिले को रवाना कर दिया गया.