उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धनबाद से यूपी के लिए 32 प्रवासी रवाना, बसों से भेजा गया घर - 32 migrants come to up through bus from dhanbad

झारखंड के धनबाद में फंसे 32 मजदूरों को यूपी के लिए बस से रवाना कर दिया गया है. इन सभी को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था.

32 migrants leave for  32 migrants leave for dhanbas to up dhanbas to up
32 migrants leave for dhanbas to up

By

Published : May 3, 2020, 1:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले 32 प्रवासियों को धनबाद से बस के जरिए उन्हें वापस लाया जा रहा है. इन सभी को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. घर भेजे जाने पर प्रवासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा.

सदर अस्पताल में क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद 24 अप्रैल को कुल 78 लोगों को निरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा गया था. जिसमें महुदा के रहने वाले 6 लोगों को पूर्व में ही उनके गांव भेज दिया गया था. इन 72 में से 32 लोग उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं जो बच गए थे. आज यानि रविवार को सभी 32 लोगों को बस के जरिए उन्हें जिले को रवाना कर दिया गया.

इसके बाद अब करीब 40 लोग और धनबाद में फंसे हैं. इनमें जम्मू काश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शीदाबाद के बताए जा रहे हैं. इन सभी को भी जल्द से जल्द उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-LOCKDOWN: घर बना स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details