उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मुख्य सचिव के कार्यालय में तैनात कर्मचारी समेत 32 कोरोना मरीज मिले - लखनऊ न्यूज

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए, जिनमें 10 महिला और 22 पुरुष शामिल हैं. वहीं मुख्य सचिव के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर भी कोरोना संक्रमित पाया गया.

लखनऊ में 32 और कोरोना मरीज.
लखनऊ में 32 और कोरोना मरीज.

By

Published : Jul 1, 2020, 4:04 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को लखनऊ में 32 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इनमें 10 महिला और 22 पुरुष हैं. वहीं मुख्य सचिव के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर भी कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद आनन-फानन में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जाने लगी. संक्रमित क्षेत्र को भी सैनिटाइज किए जाने की व्यवस्था की गई.

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आलमबाग में दो, त्रिवेणी नगर में एक, चिनहट में एक, इंदिरा नगर में 3, गोमती नगर में तीन, आईआईएम रोड दो, अलीगंज एक, महानगर 1, विकास नगर एक, चौक एक, विजय नगर चार, वृंदावन योजना 1, मॉल एवेन्यू 2, सहादतगंज 4, राजाजीपुरम एक, कृष्णानगर एक, तुलसीदास मार्ग एक, जफर खेरा 1, गोमती नगर विस्तार एक मरीज मिले हैं. इस प्रकार कुल 32 संक्रमित मिले हैं.

ये सभी बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. इन सभी को लखनऊ के लेवल- 1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. इसके साथ 16 रोगियों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. केजीएमयू से 5, एलबीआरएन से 9, ईएसआई से 2 लोगों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है.

राजधानी के 15 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है और 7 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ को प्रेषित किया गया है. मुख्य सचिव के कार्यालय को भी 48 घंटे के लिए सीज किया गया है और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया हो जाने के बाद ही कार्यालय खोला जाएगा. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 430 है. वहीं अब तक 21 लोगों की कोरोना से लखनऊ में मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-NRC और CAA प्रदर्शन: प्रशासन ने शुरू की नुकसान की भरपाई, बकायदारों की दुकानें सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details