उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 319 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू ने गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 319 लोग आज संक्रमित पाए गए हैं.

विभिन्न जिलों से 319 लोग कोरोना पॉजिटिव.
विभिन्न जिलों से 319 लोग कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 23, 2020, 2:57 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रहा है. गुरुवार को केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार 319 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं.

लखनऊ स्थित केजीएमयू ने 4,213 कोरोना सैंपल्स की जांच की, जिनमें 319 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. यह भी मरीज अपने मूल जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.

जिले का नाम संक्रमितों की संख्या (एक दिन में)
लखनऊ 113
बस्ती 03
कानपुर 02
अयोध्या 02
संभल 28
शाहजहांपुर 61
हरदोई 47
फर्रुखाबाद 01
सुलतानपुर 01
अम्बेडकर नगर 01
वाराणसी 01
बहराइच 02
देवरिया 02
जौनपुर 01
बाराबंकी 09
मुरादाबाद 44

लखनऊ, बस्ती, कानपुर, अयोध्या, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, फतेहपुर, वाराणसी, देवरिया, जौनपुर, बाराबंकी और मुरादाबाद में कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है.

प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 21,144 हो चुकी है. वहीं 33,500 मरीज अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही 1,263 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details