लखनऊ: प्रदेश में मंगलवार को 318 नए केस दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में 567 संक्रमित मरीजों ठीक हुए. जबकि एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हुई है. बता दें कि बीते सोमवार को कोरोना के 297 नये मामले आए थे. जबकि 331 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. अगर रविवार के आंकड़ों की बात की जाए तो 387 नए मामले सामने आए थे. जबकि 544 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. साथ ही वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2,569 एक्टिव मामले हैं.
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को 55,011 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,66,956 और दूसरी डोज 14,36,25,998 दी गई. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,40,09,783 और दूसरी डोज 1,23,56,840 दी गई है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 82,20,716 और दूसरी डोज 61,27,935 दी गई. अब तक 36,14,346 प्रीकॉशन डोज दी गई है. अब तक कुल मिलाकर 34,14,22,574 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
यह भी पढ़ें-एलडीए के फ्लैटों की नहीं कराई रजिस्ट्री, तो निरस्त होगा आवंटन