लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पीएसी कर्मचारियों को भी जल्द पदोन्नति के अवसर मिलेंगे. इसके लिए डीजीपी मुख्यालय लखनऊ (dgp headquarter lucknow) ने शासन को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में पीएसी (PAC) के आरक्षी से लेकर निरीक्षक स्तर के कुल 3134 पद सृजित किए जाने की सिफारिश की गई है. यदि सिफारिश पर मुहर लग जाती है तो पदोन्नति की दौड़ में पिछड़े पीएसी कर्मियों को सिविल पुलिस की तुलना में आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सकेंगे.
प्रस्ताव में निरीक्षक सशस्त्र पुलिस/पीएसी के 45 और उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस/पीएसी के 3089 पदों के सृजन की बात प्रस्ताव में कही गई है. सूत्रों का कहना है कि नए पदों के सृजन से पीएसी कर्मियों की पदोन्नति हो सकेगी. अधिकारियों के मुताबिक, 1992 बैच के आरक्षी नागरिक पुलिस में पदोन्नति पाकर निरीक्षक तक बन चुके हैं, जबकि इसी बैच में पीएसी में भर्ती आरक्षी पद न होने की वजह से पदोन्नति के अवसर नहीं पा सके. सूबे में 932 पीएसीकर्मी करीब 200 दशक से सिविल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इनमें 6 सिविल पुलिस में उपनिरीक्षक तथा 890 जवान हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर पदोन्नति पा चुके थे, जबकि 22 जवान सिपाही के पद पर ही थे. वहीं, 14 जवान अपना सेवाकाल पूरा कर चुके थे.
पीएसी कर्मियों का दूर होगा असंतोष