लखनऊ:कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जनमानस को आपात सहायता देने के लिए सरकर ने आपातकाल सेवा डायल 112 को 31.5 करोड़ रुपये दिए हैं, जिससे कि इसे किसी भी परिस्थिति में शिकायतकर्ता के पास तक पहुंचने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
आपातकालीन सेवा 112 को 31.5 करोड़. डायल 112 को आवंटित की गई राशि में से 9.50 करोड़ रुपये पीआरवी कर्मियों के मास्क, दस्ताने, दवाई व अन्य जरूरी संसाधनों के लिए खर्च किए जाएंगे. जबकि 22 करोड़ रुपये वाहन के ईंधन और तकनीकी सम्बन्धित जरूरत के लिए खर्च किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के कई बड़े जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में डायल 112 की सेवा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. लोग अपनी आवश्यकताओं व शिकायतों के संदर्भ में डायल 112 को जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, जिसके बाद डायल 112 उन्हें सुविधा उपलब्ध करा रही है. आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को डायल 112 को पूरे प्रदेश में 3500 लोगों ने सहायता के लिए फोन किया.
एडीजी असीम अरुण के अनुसार सोमवार को कालाबाजारी के खिलाफ 75 लोगों ने पीआरबी गाड़ियों से मदद मांगी. संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों के लिए डायल 112 को 1600 लोगों ने सोमवार को फोन किया.