लखनऊः उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में 42 जिलों में 447 सड़कों (3088 किलोमीटर) के कायाकल्प के लिए भारत सरकार से 2124 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कराने में सफलता प्राप्त की है. लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय के बैच-1 के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के माध्यम से भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग को प्रेषित किए थे. जिसे कई चरणों के सतत परीक्षण के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई.
सुधरेंगी ग्रामीण सड़क मार्ग
लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीण मार्गों की बेहतरी की दिशा में इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहा है. इससे प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियों के और अधिक तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है. ग्रामीण मार्ग के कायाकल्प होने से गांवों के चतुर्मुखी विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और सड़कों के मामले में भी उप्र की तस्वीर निखरेगी.