उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सोमवार को मिले कोरोना के 305 नए मरीज

यूपी में सोमवार को कोरोना के 305 नए केस मिले हैं. कोरोना के नए केस मिलने के बाद प्रदेश में कुल 1567 एक्टिव केस हो गए हैं.

यूपी में सोमवार को मिले कोरोना के 305 नए मरीज
यूपी में सोमवार को मिले कोरोना के 305 नए मरीज

By

Published : May 9, 2022, 8:49 PM IST

लखनऊ :सोमवार को यूपी में कोरोना के 305 नए केस मिले हैं. जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 124, गाजियाबाद में 41, लखनऊ में 23 व आगरा में 20 केस मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में 771 मरीज स्वस्थ हुए हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 1567 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसमें कोरोना से संक्रमित 1487 लोग घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं.

प्रदेश के हमीरपुर और ललितपुर जिलों में दहाई के अंकों में कोरोना के केस मिले हैं. कोरोना मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री का निकालकर ट्रेसिंग की जा रही है. इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना के अधिक केस मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 76 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं. जबकि 11 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. कोविड पर नियंत्रण के लिए बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों में बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड: अंकित दास समेत चार अभियुक्तों की जमानत याचिकाएं खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details