लखनऊःराज्य में कोरोना वायरस भयानक रूप ले चुका है. पिछली बार की तुलना में 30-50 गुना वायरस से संक्रमित लोग मिल रहे हैं. ऐसे मे संक्रमण जहां तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं मरीजों के लिए जानलेवा भी अधिक साबित हो रहा है. माह के पहले दिन 30 हजार 317 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 303 की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक लोग कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं.
अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार
शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. हर रोज आ रहे हजारों मरीजों से गंभीर रोगियों को इलाज मिलना मुश्किल हो गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और आईसीयू बेड के लिए तीमारदार मरीज को लेकर भटकने को मजबूर हैं. उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. इलाज के अभाव में हर रोज कई मरीजों की जान जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट पर डॉक्टरों की पर्ची मांगी जा रही है. ऐसे में तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- हाय रे इंसानियत! गोद में पत्नी का शव लिए ढाई घंटे फुटपाथ पर बैठा रहा पति