उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां शाकंभरी को ओढ़ाई गई 300 मीटर की चुनरी

सहारनपुर में राधा विहार स्थित मंदिर से 300 मीटर लंबी चुनरी के साथ श्रद्धालु शाकंभरी देवी के द्वार पहुंचे. शुक्रवार सुबह माता शाकंभरी देवी को चुनरी ओढ़ाई गई.

ओढ़ाएंगे 300 मीटर की चुनरी
ओढ़ाएंगे 300 मीटर की चुनरी.

By

Published : Mar 5, 2021, 9:18 AM IST

सहारनपुर:मां शाकंभरी देवी को 300 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई. इसे लेकर 5 मार्च की सुबह श्रद्धालु मां शाकंभरी के दरबार पहुंचें. चुनरी को रंग-बिरंगी मोतियों से सजाया गया था.

नाचते गाते माता के द्वार पहुंचे श्रद्धालु

शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में बसे मां शाकंभरी देवी को 300 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई. मान्यता है कि माता सभी भक्तों के दुखों का निवारण करती हैं. शाकंभरी देवी के द्वार पर मांगी गई मान्यता जरूर पूरी होती है. गुरुवार को राधा विहार कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार वैष्णवी महाकाली शिव भैरव मंदिर से पैदल चलकर डीजे और ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए माता की मंदिर पहुंचे.

बेहट, बेलका, चौहडपुर, फतेहपुर, भागूवाला आदि कई स्थानों पर लोगों ने माता की चुनरी और इन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. बड़े ही उत्साह के साथ लोगों में एक अध्यात्मिक वातावरण नजर आया. माता के जयकारों के साथ पूरा माहौल सराबोर दिखाई दिया.

श्रद्धालु राजेंद्र कुमार ने बताया कि बाबा बुढ़ा देव के दर्शन के बाद शुक्रवार सुबह माता को चुनरी ओढ़ाई गई. बताया कि इसके बाद वो राधा विहार कॉलोनी में सात दिवसीय देवी भागवत का आयोजन करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु के गुणगान करने के साथ ही माता के भजनों पर थिरक रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details