लखनऊ : प्रदेश स्तर पर हर जिले में जाकर महिला आयोग (Uttar Pradesh State Commission for Women) की सदस्य और अध्यक्ष जनसुनवाई करती हैं, जिसके बाद महिलाओं को इंसाफ मिलने में आसानी होती है. वर्तमान में सदस्य, उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पद खाली होने के चलते महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में पिछले काफी वक्त से महिला आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई सदस्यों का पद खाली पड़ा है. 25 सदस्यों वाले आयोग में मौजूदा समय में एक भी सदस्य नहीं है, पिछले 6 नवंबर तक केवल चार सदस्य ही अपनी कुर्सी पर बरकरार थे.
केस-1 :मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में एक पीड़िता इंसाफ के लिए पहुंची. बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया कि साल 2021 में उसकी शादी हुई थी. पीड़िता पहले दो बार ससुराल गई थी. आरोप है कि तीसरी बार जब ससुराल गई तो जेठ समेत उनके दो अन्य साथी ने रेप किया. पति ने भी अपने भाई का समर्थन किया. पीड़िता का आरोप था कि सहारनपुर के नजदीकी थाना क्षेत्र में जब शिकायत के लिए गई तो जेठ ने पहले ही पैसा देकर पुलिसवालों को अपने साइड कर लिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कोर्ट में अर्जी दी, जहां मामला पेंडिंग है. वकील फीस मांग रहे हैं. महिला के मायके में बुजुर्ग माता-पिता व छह बहनें हैं. इंसाफ की उम्मीद लिए पीड़ित महिला राज्य महिला आयोग पहुंची. फिलहाल महिला को दिलासा दिया गया कि राज्य महिला आयोग संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस से बातचीत करेगी, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण पीड़ित महिला के केस की जानकारी डीजीपी को भेजी गई है, वहीं राज्य महिला आयोग के कर्मचारियों ने वकील से बात की और कम फीस लेने के लिए कहा.
केस-2 :सोमवार को महिला आयोग में एक पीड़िता पहुंची. महिला तलाकशुदा है. पीड़ित महिला एक युवक के संपर्क में आई. दोनों में प्रेम हुआ. इसके बाद शादी का झांसा देकर लड़का महिला का यौन शोषण करता था. बात जब शादी की आई तो लड़का फरार हो गया. फिलहाल पीड़ित महिला ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार को मामले की सुनवाई होगी. पुलिस की जांच से पीड़ित महिला संतुष्ट नहीं है.
पिछले एक महीने से राज्य महिला आयोग में चार से पांच हजार केस आए हैं. साल 2022 में राज्य महिला आयोग में करीब 55 हजार से अधिक केस दर्ज हुए, जिसमें दहेज उत्पीड़न, अत्याचार, घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं. आयोग का काम संभालने वाला फिलहाल कोई नहीं है, वहीं विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया कि कहने को तो पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है, लेकिन कार्रवाई एक भी केस में नहीं हुई है.