लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अगले ही दिन बलरामपुर अस्पताल को 300 बेड का आइसीयू अस्पताल बना दिया गया है. रविवार से यहां मरीजों की भर्ती भी शुरू कर दी गई. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शाम करीब 4 बजे से यहां मरीजों का आना शुरू हो गया. सौ से डेढ़ सौ मरीज आ चुके हैं. रात व सुबह तक अस्पताल लगभग फुल हो जाने का अनुमान है क्योंकि बहुत से मरीज वेटिंग में थे. उन्हें कहीं दूसरे अस्पतालों में जगह न होने से भर्ती नहीं किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें :ट्रॉमा सेंटर में बेड फुल, स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज
कोरोना के कारण बढ़ी मरीजों की मुश्किल
अब यह अस्पताल शुरू होने से कोरोना मरीजों की मुश्किलें काफी हद तक कम हो रही हैं. उधर एरा, इंटीग्रल व टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में भी बेड बढ़ाए जाने का काम अंतिम चरण में है. इन अस्पतालों में भी काफी बेड पर मरीजों की भर्ती चालू हो चुकी है.