उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूध कारोबारी से 30 हजार की लूट, लुटेरों में एक महिला भी शामिल - 30 thousand looted from milk merchant in kakori police station area

राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए, दो दिनों में लूट की दो वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात बदमाशों ने काकोरी इलाके में एक दूध व्यापारी से 30 हजार रूपए और मोबाइल लूट लिए. पीड़ित के मुताबिक, बाइक सवार लुटेरों में एक महिला भी शामिल थी.

kakori police station
काकोरी थाना

By

Published : Dec 15, 2020, 5:45 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित बेहटा गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने पसिया खेड़ा के पास शीबू नामक युवक को रोक लिया. जिसके बाद बदमाश असलहे के बल पर उसके पास मौजूद 30 हजार की नकदी व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित किसी तरह सोमवार की रात थाने पहुंचा तो पुलिस ने तहरीर लेकर चलता कर दिया. पीड़ित अपने साथ हुई लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है. लेकिन, पुलिस कार्रवाई करने के बजाए टाल-मटोल कर रही है.

लूट करने वालों में एक महिला भी शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक, शीबू पुत्र रज्जाक जो कि हरदोई का निवासी है. जो दूध बेचने का व्यवसाय करता है. वह सोमवार को लखनऊ आया हुआ था और शाम होते ही घर जा रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने जेहटा रोड के पास उसे रोक लिया और उसके पास मौजूद 30 हजार रुपये व उसका मोबाइल फोन लूट कर मौके से भाग निकले. पीड़ित ने बताया बाइक सवार लुटेरों के साथ एक महिला भी थी. काकोरी में दो दिनों में हुई लूट की घटना पुलिस की मुस्तैदी पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है.

पुलिस बोली- नहीं हुई लूट की वारदात

इस घटना के बारे में जब काकोरी इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र से बात की गई तो उन्होंने लूट की घटना से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है जेहटा रोड पर लूट की कोई भी घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित ने अपने परिवार पर ही लूट का आरोप लगा रहा है. पुलिस पीड़ित की तहरीर पर जांच करने की बात कह रही है. वहीं इस घटना पर एसपी काकोरी अर्चना सिंह द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details