लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 30 अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिला है. पीपीएस संवर्ग के 30 अधिकारियों को आईपीएस बनाया गया है. 1992 व 1993 बैच के अफसर लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे. राष्ट्रपति की मुहर (President's seal) लगने के बाद गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है.
यूपी के 30 PPS अधिकारियों को मिला बड़ा तोहफा, पदोन्नति कर बनाए गए IPS - पदोन्नति
उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (provincial police service) पीपीएस संवर्ग के 30 अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिला है. पीपीएस संवर्ग के 30 अधिकारियों को आईपीएस बनाया गया है. 1992 व 1993 बैच के अफसर लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे. राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें : बेसिक और माध्यमिक शिक्षा का एक ही होगा महानिदेशक, योगी कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
यूपी में पदोन्नति (promotion) पाने वाले इन पीपीएस अफसरों शिव कुमार सिंह, सर्वानंद सिंह यादव ,हाफिजुर रहमान, रमेश प्रसाद गुप्ता, केशव चंद गोस्वामी, ओमवीर सिंह, राजेश कुमार यादव, बबीता साहू, लाल साहब यादव, राज धारी चौरसिया, विनोद कुमार, ओम प्रकाश यादव, महात्मा प्रसाद, प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार, दयाराम, गिरिजेश कुमार, प्रेमचंद, डॉ भीम प्रिय अशोक, संजय कुमार, दिनेश कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार राय, शिवाजी , अरविंद मिश्रा, आदित्य कुमार शुक्ला व अनिल कुमार सिंह शामिल है.