लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू ने 3412 कोरोना सैंपल की जांच की. इनमें 30 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इन मामलों के सामने आने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10566 हो गई है. वहीं अभी तक 6185 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 275 लोगों की मौत हो चुकी है.
यूपी में कोरोना के 30 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 10566 - लखनऊ समाचार
यूपी में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10566 पर पहुंच गया. वहीं अभी तक प्रदेश भर में 6185 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
यूपी कोरोना अपडेट.
इन जिलों से सामने आए नए मामले
- लखनऊ 09
- अयोध्या 02
- हरदोई 08
- हाथरस 01
- कन्नौज 07
- मुरादाबाद 03
प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 7719 है. इसके साथ ही 4363 मरीजों को आइसोलेट किया गया है.