लखनऊ: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को कोरोना ने सीएम हेल्पलाइन में भी दस्तक दे दी है. आज लखनऊ में कोरोना के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 24 कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन के शामिल हैं.
लखनऊ में कोरोना के 30 नए मामले, 24 कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन के शामिल
यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 24 कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन के शामिल हैं. लखनऊ में अब कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 143 हो गई है.
संक्रमितों में एक पीएसी का जवान, 3 निरालानगर और अवध नगर, एक-एक मरीज आजाद नगर, लखनऊ विश्वविद्यालय से है. इन सभी के बीते दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए थे. शुक्रवार को सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना के 30 मरीजों की पुष्टि हुई. सभी को लखनऊ के लेवल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सभी संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि राजधानी लखनऊ में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 542 हो गई है. अब तक राजधानी में 362 लोगों को कोरोना से रोग मुक्त भी किया जा चुका है. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 143 है. वहीं कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.