उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: योगी सरकार ने किये 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले - यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: योगी सरकार ने आज यूपी के 30 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. तबादला किये गये अधिकारियों में कई विशेष सचिव भी शामिल हैं.

योगी सरकार ने किया तीस अफसरों का तबादला

By

Published : Jul 5, 2019, 11:40 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज शुक्रवार को 30 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें उन्नाव के जिलाधिकारी समेत कई विशेष सचिव भी शामिल हैं. वहीं प्रतीक्षारत आईएएस ब्रह्मदेव राम तिवारी को निदेशक पंचायती राज के पद पर नई तैनाती मिली है, जबकि सूडा के उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह का वाराणसी के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर पूर्व में हुआ स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है.

तबादले की सूची-

  • आईएएस अधिकारी जे रिभा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मैनपुरी से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी आगरा के पद पर भेजा गया.
  • शिवाकांत द्विवेदी को प्रतीक्षारत से प्रबंध निदेशक पीसीएफ नियुक्त किया गया.
  • जगदीश प्रसाद को समाज कल्याण निदेशक से प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लखनऊ पद पर रखा गया.
  • अब्दुल समद को निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण से विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर नई तैनाती मिली है.
  • उमेश प्रताप सिंह का निदेशक सूडा से उपाध्यक्ष वाराणसी प्राधिकरण के पद पर पूर्व में हुआ स्थानांतरण स्थगित कर दिया गया है.
  • अत: वह निदेशक के पद पर ही बने रहेंगे.
  • आईएएस अधिकारी राहुल पांडे को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग से उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण.
  • श्रीमती कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव आबकारी विभाग से मुख्य कार्यपालक अधिकारी भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया.
  • मनीष चौहान को सचिव मुख्यमंत्री के पद से हटाकर आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है.
  • आईएएस अधिकारी विकास गोठवाल को प्रतीक्षारत से सचिव नगर विकास विभाग की तैनाती की गयी है.
  • भागेलु राम शास्त्री का तबादला सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से आयुक्त चकबंदी पर हुआ.
  • शशिभूषण लाल सुशील को सचिव उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग तथा खाद्य एवं रसद विभाग से स्थानांतरित करते हुए सचिव उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है.
  • मेला अधिकारी विजय किरण आनंद कुंभ मेला प्रयागराज से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग पर नियुक्त हुये.
  • डॉ वेद पति विश्व को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग से विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मिला.
  • सुश्री ईसा दोहन को मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर से मुख्य विकास अधिकारी मेरठ का ओहदा मिला.
  • रामकेवल को विशेष सचिव नियोजन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन से विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग मिला.
  • सुशील कुमार मौर्य विशेष सचिव सहकारिता विभाग से विशेष सचिव भाषा विभाग में शामिल हुये.
  • संजय कुमार सिंह यादव को अपर निदेशक उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबंधन अकादमी से विशेष सचिव नगर विकास विभाग.
  • महेंद्र वर्मा की उपाध्यक्ष उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण से अपर निदेशक उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबंधन अकादमी में नियुक्ति हुयी.
  • देवेंद्र कुमार पांडे को जिलाधिकारी उन्नाव से उपाध्यक्ष उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण सौंपा गया.
  • श्रीमती शकुंतला गौतम को विशेष सचिव महिला कल्याण विभाग से हटाते हुये निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया.
  • राजेश कुमार को उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से हटाकर विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया.
  • मासूम अली सरवर को निदेशक पंचायती राज से हटाकर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा की नियुक्ति मिली.
  • आकाश दीप को मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से हटाकर विशेष सचिव वित्त विभाग की तैनाती मिली.
  • अनिल कुमार मिश्र को निदेशक राज्य पोषण मिशन से हटाकर विशेष सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन मिला.
  • नितिन गौर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा के पद पर भेजा गया.
  • रविंद्र कुमार को प्रतीक्षारत से निदेशक राज्य पोषण मिशन मिला.
  • डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी को प्रतीक्षारत से पंचायती निदेशक पंचायती राज.
  • रविंद्र नायक को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग प्रबंध निदेशक राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड स्टेट स्पिनिंग से विशेष सचिव ग्रामीण विकास विभाग.
  • गौरव दयाल को विशेष सचिव एवं स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव.
  • शिशिर विशेष सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा निदेशक हिंदी संस्थान सूचना एवं संस्कृति से विशेष सचिव भाषा विभाग का प्रभार हटा लिया गया है.
  • निदेशक राजस्व विशिष्ट अभिसूचना निदेशालय तथा परियोजना निदेशक यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी से प्रभारी आयुक्त एवं निदेशक उद्योग प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड स्टेट स्पिनिंग सहकारी कताई मिल संघ वित्तीय निगम तथा आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर के पद पर से तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details