लखनऊ:यूपी में शनिवार की सुबह कोरोना के 30 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, वैक्सीनेशन में पंजीकरण आफत बना हुआ है. रात में खुल रहे पोर्टल पर 20 मिनट में स्लॉट फुल हो जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में सवा दो लाख कोरोना टेस्ट किए गए.
उत्तर प्रदेश में पिछले 69 दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. एक दिन में 61 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं, 86 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में सिर्फ 994 एक्टिव केस रह गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है. अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा, कासगंज, चित्रकूट, शामली पहले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. वहीं, गुरुवार को बलरामपुर, बस्ती को भी कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है. वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर 7 दिन क्वारंटीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि है.