लखनऊ : प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच योगी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में जुट गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाने के अपने वादे को पूरा करने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 30 प्रतिष्ठित कंपनियां आ रही हैं, जो अपनी जरूरत के अनुसार युवाओं का चयन करेंगी. राजधानी ही नहीं गोरखपुर और वाराणसी में भी जल्द ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है.
ट्रेनिंग काउन्सलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आगामी 21 जून को राजधानी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. इसमें 30 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी. खान ने बताया कि जो अभ्यर्थी सिर्फ हाईस्कूल पास हैं, वह भी मेले में में शामिल होकर रोजगार पा सकते है. जो अभ्यर्थी इंमीडिएट पास हैं, उन्हें भी रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. इसी तरह जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय अथव निजी आईटीआई से पास हैं या डिप्लोमाधारी हैं, वह भी रोजगार दिवस में शामिल होकर रोजगार पा सकते हैं. इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, वह भी रोजगार दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर रोजगार पा सकते हैं.
वहीं, प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 30 प्रतिष्ठित कंपनियों में न्यूनतम वेतन दस हजार से पच्चीस हजार रुपये तक मिलेगा. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को 21 जून को सुबह दस बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज पहुंचना होगा. रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा, उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति और आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर संबंधित कंपनी में प्रतिभाग कर सकते हैं.
खुशखबरी! लखनऊ में युवाओं को रोजगार देने के लिए जुटेंगीं 30 कंपनियां - Lucknow news in Hindi
प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच योगी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में जुट गई है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की ओर से राजधानी में बड़े रोजगार मेले के आयोजन की तैयारी हो रही है. इस मेले में 30 से ज्यादा कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए जुटेंगीं.
लखनऊ में युवाओं को रोजगार देने के लिए जुटेंगी 30 कंपनियां