उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सेना के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव - लखनऊ में 30 आर्मी के जवान कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ में मंगलवार को आयी रिपोर्ट में सेना के 30 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा अन्य जवानों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है.

सेना के 30 जवान कोरोना संक्रमित
सेना के 30 जवान कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 8, 2020, 1:26 AM IST

लखनऊ: कोरोना ने सेना के जवानों पर करारा हमला किया है. मंगलवार को आयी रिपोर्ट में सेना के 30 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा अन्य जवानों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है.

संक्रमित सभी जवानों को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है. इसके अलावा इनके संपर्क में आए हुए लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है. ये सभी जवान लखनऊ छावनी में ट्रेनिंग के लिए आए रिक्रूट हैं. करीब 200 लोग ट्रेनिंग के लिए यहां आए हुए हैं.

दरअसल, सेना के मध्य कमान का मुख्यालय लखनऊ में है. साथ ही 11 गोरखा राइफल्स का रेजिमेंट सेंटर भी है. वहीं आर्मी मेडिकल कोर सहित कमांड बेस आदि कई बड़े अस्पताल होने की वजह से अहमियत काफी बढ़ जाती है.

सेना से जुड़े सूत्रों की माने तो मेडिकल की ट्रेनिंग के लिए गत 26 जून को देशभर से करीब 200 रिक्रूट आए हैं. अभी कोरोना का संक्रमण चल रहा है, इसलिए सभी जवानों को आते ही एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन कर दिया गया. इसी बीच टेस्ट के दौरान कोरोना के मामले उजागर हुए हैं. जिनमे 30 से अधिक रिक्रूटों के पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है. हालांकि सावधानी बरतते हुए उन्हें तत्काल इलाज के लिए सेना के बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं इस बारे में सेना के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल से जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सेना के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन सभी को आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details