उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डॉक्टरों की लापरवाही से 3 साल की बच्ची की मौत - lucknow today news

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड में 3 साल की बच्ची को कुत्ते ने काट लिया. बच्ची को उपचार के लिए मोहनलालगंज सीएचसी लाया गया. बच्ची को समय से उपचार न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई.

डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 3 साल की बच्ची की मौत.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:42 AM IST

लखनऊ:मामला राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पतौना गांव का है. जहां एक 3 साल की मासूम बच्ची को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था. बच्ची का इलाज कराने परिजन मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण इलाज नहीं हो पाया. बच्ची को समय से उपचार न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला
  • मामला राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत पतौना गांव का है.
  • 3 साल की मासूम बच्ची को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था.
  • बच्ची का इलाज कराने परिजन मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे.
  • डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण इलाज नहीं हो पाया.
  • दूसरे दिन भी समय पर डॉक्टर के न होने के कारण इलाज देरी से हुआ.
  • 15 अगस्त को मासूम की तबियत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर दोबारा मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचे.
  • मोहनलालगंज सीएचसी से उन्हें सिविल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया.
  • सिविल अस्पताल में भी उनका इलाज नहीं हो पाने से उन्हें बलरामपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
  • जहां से एक बार फिर उन्हें लखनऊ के मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
  • समय से इलाज न मिल पाने के कारण बच्ची की मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें- स्कूल में घुसकर की गई प्रिंसिपल और महिला टीचर की पिटाई

मोहनलालगंज में एक बच्ची की मृत्यु हो गई. बच्ची के परिजनों ने बताया कि 29 जुलाई को बच्ची को पागल कुत्ते ने काट लिया था. जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए मोहनलालगंज सीएचसी लेकर आये थे. जहां डॉक्टरों ने समय से बच्ची का इलाज नहीं किया. जिससे बच्ची की मौत हो गई. परिवार ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और लिखित शिकायत की है, जिसकी जांच की जाएगी.
-डॉ मिलिंद, अधीक्षक, मोहनलालगंज सीएचसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details