लखनऊ:मामला राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पतौना गांव का है. जहां एक 3 साल की मासूम बच्ची को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था. बच्ची का इलाज कराने परिजन मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण इलाज नहीं हो पाया. बच्ची को समय से उपचार न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई.
- मामला राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत पतौना गांव का है.
- 3 साल की मासूम बच्ची को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था.
- बच्ची का इलाज कराने परिजन मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे.
- डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण इलाज नहीं हो पाया.
- दूसरे दिन भी समय पर डॉक्टर के न होने के कारण इलाज देरी से हुआ.
- 15 अगस्त को मासूम की तबियत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर दोबारा मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचे.
- मोहनलालगंज सीएचसी से उन्हें सिविल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया.
- सिविल अस्पताल में भी उनका इलाज नहीं हो पाने से उन्हें बलरामपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
- जहां से एक बार फिर उन्हें लखनऊ के मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
- समय से इलाज न मिल पाने के कारण बच्ची की मृत्यु हो गई.