नई दिल्ली/नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने तीन ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज के माध्यम से धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर-63 के पास से पकड़ा है. अभियुक्तों के कब्जे से 10 कार्ड एटीएम, 8 सिम व 6 चेक बुक, 2 पासबुक, 4 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 1 आरसी, 1 कंपनी आईकार्ड, 1 फोटो पहचान पत्र और 1 ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, आरोपी फर्जी दस्तावेज के माध्यम से अकाउंट खोलते थे और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और लोन-लेने का काम करते थे. इसके बाद बैंक से लिए गए पैसे को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर उसे निकाल लिया करते थे. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक लड़की द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया.
लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके नाम पर अकाउंट खुलवाया गया और उसमें गलत तरीके से पैसा ट्रांसफर किए जा रहे हैं और फिर निकाले जा रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड सहित तमाम दस्तावेज बरामद हुए हैं.