लखनऊः राजधानी स्थित महानगर थाना क्षेत्र के डांडिया मार्केट की एक जनरल स्टोर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं मौके पर डीसीपी नार्थ, एडीसीपी नार्थ व एसीपी महानगर भी पहुंचे.
लखनऊः डांडिया मार्केट की 3 दुकानों में लगी आग - जनरल स्टोर में लगी आग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को महानगर स्थित तीन दुकानों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
तीन दुकानों में लगी आग
राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र के डांडिया मार्केट की दुकान नम्बर 178, 179 व 181 जनरल स्टोर में आग लग गई. इस पूरे मामले पर डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ दुकानों में आग लग गई है. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई थी. इस हादसे में तीन दुकानें आग की चपेट में आई हैं. इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं दुकान में रखा कुछ सामान जल गया है. दुकानों में आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें-आगरा: अमेरिका से लौटे कोरोना पॉजिटिव बेटे की जानकारी छिपाने पर डॉक्टर के खिलाफ FIR