लखनऊ : राजधानी में क्लैट परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. एक पाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. रविवार को हुई परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. मात्र 3 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा छोड़ी है. देश के चुनिंदा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के एलएलबी पांच वर्षीय और एलएलएम कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट-2023) का आयोजन किया गया. यह परीक्षा हर साल होती है. लखनऊ में इसके लिए छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को नोडल केन्द्र बनाया गया था. विश्वविद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई.
क्लैट परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र कठिन था. अंग्रेजी को छोड़कर सभी विषयों के सवाल हल करने में परेशानी आई. जीके में करेंट अफेयर से अधिक सवाल पूछे गए थे. लिहाजा जीके कठिन रहा. वहीं विधि के सवाल काफी उलझाने वाले थे. पैराग्राफ वाले सवालों को हल करने में काफी मुश्किल आई. क्लैट के पेपर में करंट अफेयर्स और डाटा इंटरप्रिटेशन सेक्शन के सवालों ने छात्रों को काफी परेशान किया. करंट अफेयर्स के सेक्शन में एक पैसेज दिया गया था, वह पैसेज काफी कठिन था. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि रिजनिंग के सवाल अवधारणा पर आधारित थे. वहीं लीगल रिजनिंग में पूछे गए सवाल काफी अवधारणा पर आधारित थे.