लखनऊ:राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रसूलपुर और लतीफ नगर में दिवाली से 1 दिन पहले 3 लोगों की मिलावटी शराब पीने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहनलालगंज क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी. इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से नशा न करने की भी अपील की.
आर्थिक मदद दिलाने का दिया भरोसा
इस दौरान भाजपा सांसद कौशल किशोर ने पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने मृतक आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5,00,000 रुपये तथा नाबालिग बच्चों की देखरेख के लिए 5,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिलाने का भरोसा दिलाया.
अभियुक्त को सजा दिलाने के लिए सांसद करेंगे सिफारिश
इस मामले में पीड़ित परिवार की मांग पर इस पूरे मामले में मुख्य अभियुक्त कोटेदार ननकऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य अभियुक्त को लेकर सांसद कौशल किशोर ने कहा कि कोटेदार ने बहुत बड़ा अपराध किया है. जहरीली शराब से कई लोगों की जानें चली गई हैं. सांसद कौशल किशोर ने बताया कि वह सरकार और अधिकारियों से सिफारिश करेंगे कि कोटेदार ननकऊ को उम्र कैद मिले, ताकि वह दोबारा नशे का कारोबार ना कर सके.