लखनऊ:राजधानी में डेंगू के तीन नए मामले सामने आए. मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू के मरीजों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. बुखार की शिकायत के बाद जांच की गयी जिनमें से तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई. डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.
हरकत में स्वास्थ्य विभाग
राजधानी में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने कार्यक्रमों में तेजी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखनऊ के कई इलाकों का सर्वे किया. इस दौरान जिन घरों और दफ्तरों में लार्वा पाए गये उन्हें नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि जहां डेंगू के मामले सामने आए हैं वहां एन्टी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया गया.