उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ता जा रहा डेंगू का कहर, राजधानी में मिले डेंगू के तीन नए मरीज - डेंगू के मामले

राजधानी लखनऊ में डेंगू के तीन नए मरीज सामने आए हैं. राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे के काम में तेजी बढ़ा दी है. लोगों से अपील की गयी है कि डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें.

डेंगू के तीन नए मामले
डेंगू के तीन नए मामले

By

Published : Dec 1, 2020, 7:29 PM IST

लखनऊ:राजधानी में डेंगू के तीन नए मामले सामने आए. मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू के मरीजों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. बुखार की शिकायत के बाद जांच की गयी जिनमें से तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई. डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

हरकत में स्वास्थ्य विभाग

राजधानी में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने कार्यक्रमों में तेजी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखनऊ के कई इलाकों का सर्वे किया. इस दौरान जिन घरों और दफ्तरों में लार्वा पाए गये उन्हें नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि जहां डेंगू के मामले सामने आए हैं वहां एन्टी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया गया.

इलाकों का सर्वे

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम राजधानी के कई इलाकों का सर्वे कर रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घरों में पानी जमा नहीं होने दें और इन दिनों विशेष सावधानी बरतें. लोगों को डेंगू के बारे में जागरुक किया गया.

लोगों से की गयी अपील

लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गयी कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर एवं कबाड़ में, पशु-पक्षियों के पीने के लिए पानी ज्यादा दिनों तक रखा न रहे. दिन में शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने तथा रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरुर करें. बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच कराएं, ताकि डेंगू के बारे में पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details