उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में शुरू होंगे 3 नए कोविड अस्पताल, बढ़ाए जाएंगे करीब 1500 बेड

राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में 300 बेडों के कोविड अस्पताल को चलाने का आदेश जारी कर दिया है. इसे लेकर अस्पताल के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बलरामपुर अस्पताल.
बलरामपुर अस्पताल.

By

Published : Apr 10, 2021, 9:38 PM IST

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में 300 बेडों के कोविड अस्पताल को चलाने का आदेश जारी कर दिया है. इसे लेकर अस्पताल के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अफसरों के मुताबिक रविवार से कोरोना संक्रमित मरीजों की यहां भर्ती शुरु हो जाएगी, साथ ही अस्पताल में ओपीडी और ऑपरेशन भी अगले आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं. यहां तीन नए कोविड अस्पताल शुरू होंगे और इनमें करीब 1500 बेड बढ़ाए जाएंगे.

स्पेशियलिटी ब्लॉक के 4 फ्लोर में कोविड मरीजों के लिए बेड की तैयारी
कार्यवाहक निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि शासन के आदेशानुसार काम किया जा रहा है. इसके लिए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के 4 फ्लोर में कोविड मरीजों के लिए बेडों की तैयारी की जा रही है. इसके लिए L-1, 2 और 3 सभी लेवल की व्यवस्था रहेगी. जो मरीजों की संख्या पर निर्भर करेगी, साथ ही 20 बेडों पर वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लाई की भी पूरी व्यवस्था रहेगी. शुरुआत में 250 बेडों पर भर्ती चालू की जाएगी, जिसे अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 300 कर दिया जाएगा. बता दें कि एसएसबी ब्लॉक में बेहद कम ही मरीज दिखाने के लिए आ रहे थे. ऐसे में यहां पर कम ही मरीज भर्ती थे, जिसमें से अधिकतर मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. केवल 1-2 मरीज ही बचे हैं, उनको भी शनिवार तक डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. जिसके बाद पूरा परिसर कोविड अस्पताल हो जाएगा.

बंद हुई जनरल ओपीडी और जनरल ओटी की व्यवस्था
कोविड अस्पताल बनने की वजह से संक्रमण का भी खतरा रहेगा. ऐसे में जनरल ओपीडी और जनरल ओटी की व्यवस्था बंद कर दी गई है. यानि शनिवार से सामान्य मरीज ओपीडी में आकर नहीं दिखा सकेंगे, केवल इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी. एसएस ब्लॉक में डायलिसिस विभाग भी बना हुआ है. जिन कोविड मरीजों को डायलिसिस की जरूरत होगी, उनको यहां पर डायलिसिस की सुविधा देने का प्रपोजल बनाकर दिया गया है. अगर अनुमति मिल जाएगी तो कोविड मरीजों को यहीं पर डायलिसिस सुविधा भी मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details