उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

होली से पहले 33 लाख बुजुर्गों को मिलेगी खुशखबरी, जानें क्या मिलेगी सौगात

By

Published : Mar 26, 2021, 4:34 AM IST

होली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वृद्ध बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने जा रही है. उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग को 479 करोड़ रुपये बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए मिले हैं. इससे बुजुर्गों के खाते में एक साथ 3 महीने की पेंशन भेजी जाएगी. इससे उनके खाते में एकसाथ 1500 रुपये भेजे जाएंगे.

वृद्धावस्था पेंशन.
वृद्धावस्था पेंशन.

लखनऊःहोली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वृद्ध बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने जा रही है. उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग को 479 करोड़ रुपये बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए मिले हैं. इससे बुजुर्गों के खाते में एक साथ 3 महीने की पेंशन भेजी जाएगी. इससे उनके खाते में एकसाथ 1500 रुपये भेजे जाएंगे. मोदी सरकार हर महीने वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 60 साल से ऊपर की आयु वाले गरीब व्यक्तियों को ₹500 रुपये देती है. इससे 36,00,000 बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. इस साल यह दायरा बढ़ जाएगा. अब सरकार 51.21 लाख बुजुर्गों को पेंशन देगी.

यह भी पढ़ेंःबभनियांव गांव में खुदाई में पुरातत्व विभाग को कुषाणकालीन ईंट और मिट्टी के फर्श मिले

बुजुर्गों के लिए पेंशन के रूप में मिलेगा होली गिफ्ट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार होली से पहले बुजुर्गों के लिए एक बड़ा काम करने जा रही है. इससे उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल सकती है .सरकार ने एक साथ 3 महीने की वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए 479 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. यह पैसा छात्रवृत्ति योजना के तहत बचा हुआ था. इसे अब बुजुर्गों को पेंशन देने में खर्च किया जाएगा. समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार ने बताया इस धनराशि के जरिए 33.5लाख बुजुर्गों के खाते में 3 महीने की पेंशन 26 मार्च को भेज दी जाएगी. यह बुजुर्गों के लिए एक तरह से होली का तोहफा साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details