लखनऊ : यूपी के खिलाड़ियों ने 30-31 मार्च तक हुई प्रथम मलेशिया ओपन ग्रैंड प्रिक्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता. चैंपियनशिप में यूपी के कार्तिक ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में रेबि पाल ने रजत पदक तथा डिंपल सिंह ने कांस्य पदक जीते.
लखनऊ : मलेशिया में यूपी के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते पदक
मलेशिया में आयोजित दो दिवसीय प्रथम मलेशिया ओपन ग्रैंड प्रिक्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. शानदार प्रदर्शन के साथ कार्तिक कुमार, रेबि पाल और डिंपल ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.
इनमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रशिक्षु कार्तिक कुमार ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने मेजबान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 15.00.29 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता. सहारनपुर निवासी कार्तिक ने पिछले साल साईं सेंटर में प्रवेश लिया था. एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक विजेता कार्तिक खेलो इंडिया खेलो स्क्रीन के भी अंतर्गत आते हैं.
भारतीय टीम के मैनेजर, बीआर वरुण के अनुसार महिला 1500 मीटर दौड़ में यूपी की वाराणसी निवासी रेबि पाल किर्गिस्तान के प्रतिद्वंदी से पिछड़ गई और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इस स्पर्धा में यूपी की डिंपल सिंह ने कांस्य पदक जीता. लखनऊ निवासी डिंपल सिंह वर्तमान में यूपी पुलिस में कार्यरत हैं.