लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित एक वर्कशॉप के पास खड़ी रोडवेज की 3 लग्जरी बसों में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. मामला करीब 10:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. संदिग्ध परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की 3 लग्जरी बसों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें तीनों बसें मरम्मत के लिए वर्कशॉप पर आई हुई थीं. आग कैसे लगी इसके कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. जहां पर यह बसें थी उससे महज कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप भी है. अगर आग और ज्यादा विकराल रूप लेती तो पेट्रोल पंप भी चपेट में आ सकता था, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था.
लखनऊ में 3 लग्जरी बसों में आग लगने से हड़कंप - banthra thana
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित वर्कशॉप के पास खड़ी रोडवेज की 3 लग्जरी बसों में आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो सका. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जानें पूरा मामला
बंथरा थाना क्षेत्र के कानपुर हाईवे पर उस वक्त वाहन चालकों में हड़कंप मचा जब वर्कशॉप के बाहर खड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन की 3 लग्जरी बसें धू-धू कर जलने लगी. जिससे वाहन चालकों में डर का माहौल बन गया. हालांकि बसों में आग कैसे लगी उसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन तीन बसों में अचानक आग लगना बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर वर्कशॉप के बाहर खड़ी बसों में आग कैसे लगी. आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बसों में लगी आग को बुझाया जा सका.