विजयवाड़ा: देश के हर चौराहें रोड पर आपको भीख मांगते कई भिखारी नजर आते हैं. अक्सर हम रोज 1-2 रुपये देते है, लेकिन जरा सोचिए, कि आप जिस भिखारी को सिक्कों की भीख देते हैं, वह एक लखपति निकलें तो आपके चेहरे का भाव निश्चित तौर पर देखने लायक होगा, लेकिन यह सत्य है.
विजयवाड़ा: मरने के बाद भिखारी छोड़ गया 3.22 लाख रुपये की चिल्लर - andra pradesh news
अनंतपुर जिले के गुंटकल में एक भिखारी की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने भिखारी के सामान की तलाशी ली तो उसके पास से 3 लाख रुपये से ज्यादा की चिल्लर और नोट निकले.
भिखारी के पास बरामद रुपये
चिल्लर एजेंट की मौत....
- ऐसा ही कुछ अनंतपुर जिले के गुंटकल में हुआ जहां एक भिखारी के पास से 3 लाख 22 हजार 676 रुपये मिले है.
- मामला यह है कि मस्तान वली दरगााह के बाहर एक भिखारी की नींद में ही मौत हो गई. इसकी सूचना यहां लोगों ने पुलिस को दी.
- पुलिस ने वहां पहुंचकर उसकी पहचान जानने के लिए उसके सामान को खंगाला.
- सामान की तलाशी करते वक्त पुलिस के होश उड़ गए, उसमें ढेर सारी चिल्लर और नोट निकले.
- बाद में जब रुपयों की गिनती हुई तो पता चला कि भिखारी अपने पीछे 3 लाख 22 हजार 676 रुपये छोड़ गया था.
- पुलिस ने भिखारी की पहचान बाशा के रूप में की है.
- वह पिछले 12 साल से दरगाह के बाहर भीख मांग रहा था.
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक शख्स ने फोन करके बताया कि एक बुजुर्ग भिखारी की दरगाह परिसर के बाहर मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को अस्पताल पहुंचा दिया. वहीं स्थानीय लोग ने बताया कि बाशा दुकानदारों के लिए चिल्लर एजेंट के नाम से जाना जाता था.