लखनऊ : मोहनलालगंज के रहने वाले सुशील कुमार और उनके दोस्त अचल बाजपेयी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित तेल डिपो के पास दरोगा खेड़ा साईं नगर के रहने वाले मिंटू की मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई.
दरअसल, ग्राम मऊ मोहनलालगंज के रहने वाले शिवराम का बेटा सुशील कुमार (26) और उसका दोस्त अचल बाजपेयी (30) की मौत हो गई. बताया जाता है कि सुशील कुमार अपने मित्र अचल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था. उसकी मोटरसाइकिल में इंद्रजीत खेड़ा मोड़ के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दोनों दोस्त घायल हो गए. सुशील कुमार को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अचल बाजपेयी को ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.