उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत - lucknow latest news

मोहनलालगंज के रहने वाले सुशील कुमार और उनके दोस्त अचल बाजपेयी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित तेल डिपो के पास दरोगा खेड़ा साईं नगर निवासी पिंटू की मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Apr 27, 2022, 10:03 PM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज के रहने वाले सुशील कुमार और उनके दोस्त अचल बाजपेयी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित तेल डिपो के पास दरोगा खेड़ा साईं नगर के रहने वाले मिंटू की मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई.

दरअसल, ग्राम मऊ मोहनलालगंज के रहने वाले शिवराम का बेटा सुशील कुमार (26) और उसका दोस्त अचल बाजपेयी (30) की मौत हो गई. बताया जाता है कि सुशील कुमार अपने मित्र अचल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था. उसकी मोटरसाइकिल में इंद्रजीत खेड़ा मोड़ के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दोनों दोस्त घायल हो गए. सुशील कुमार को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अचल बाजपेयी को ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ेंः तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को कुचला, 3 की मौत

इसके अलावा बंथरा थाना क्षेत्र स्थित तेल डिपो के पास बुधवार सुबह दरोगा खेड़ा साईं नगर के रहने वाले कमलेश (35) उर्फ मिंटू की मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया. बुरी तरह से घायल कमलेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि बंथरा के तेल डिपो के पास हुए सड़क हादसे में जान गवाने वाले कमलेश उर्फ मिंटू मजदूरी करते थे. वह कल ही बंथरा सिसेंडी में रहने वाली अपनी मौसी के घर आए थे. वहीं, आज सुबह वह मौसी के घर से अपने घर वापस जा रहे थे लेकिन रास्ते में ये दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें उसकी जान चली गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details