लखनऊ:उत्तर प्रदेश शासन ने आज 6 आईपीएस को तबादले किए हैं. इनसे 4 अधिकारियों को प्रमोशन के बाद नई तैनाती दी गयी है. जिन चार आईपीएस अधिकारियों प्रमोशन के बाद तैनाती दी गयी हैं वो हैं पीयूष श्रीवास्तव, सुभाष सिंह बघेल, जे.के. शुक्ला और कविंद्र प्रताप सिंह.
इनमें पीयूष श्रीवास्तव आईजी रेंज मिर्जापुर बनाए गए हैं. सुभाष सिंह बघेल आईजी रेंज झांसी, जे.के. शुक्ला आईजी इंटेलिजेंस, कविंद्र प्रताप सिंह प्रयागराज रेंज के आईजी बनाए गये हैं. चारों ही अधिकारी डीआईजी के बाद आईजी के पद पर प्रमोट हुए हैं.