लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें अनिल कुमार यादव, लाखन सिंह यादव और अभिजीत आर शंकर हैं. ये तीनों 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
मुरादाबाद एडिशनल एसपी और 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार यादव को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ भेजा गया है. 2018 के ही बैच के आईपीएस लाखन सिंह को वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है. लाखन सिंह अभी तक आगरा में एडिशनल एसपी थे. वहीं इसी बैच के अभिजीत आर शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद बनाये गए हैं. अभिजीत अभी तक आज़मगढ़ में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात थे.