उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में चली गोली, दो युवक घायल - lucknow crime news

राजधानी के पारा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर इलाके में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद खूनी संघर्ष शुरू हो गया. लड़ाई के बीच दोनों पक्षों ने गोली चला दी. जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और एक के पेच में गोली लग गई.

जमीनी विवाद में चली गोली
जमीनी विवाद में चली गोली

By

Published : Nov 27, 2020, 2:18 PM IST

लखनऊ:राजधानी के पारा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर इलाके में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इस बीचे दोनों पक्षों की तरफ से जमकर फायरिंग हुई. जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और एक के पेट में गोली लग गई. जिसके बाद लोगों में हडकंप मच गया. पुलिस कंट्रोल रूम पर इस घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

दोनों पक्षों में चली गोली

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है. गांव के दो युवक उमेश रावत और सुशील रावत के बीच में विवाद शुरू हुआ. उसके बाद अचानक यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. हालात बेकाबू हुए तो दोनों तरफ से फायरिंग भी होने लगी. जिसमें उमेश के पेट में और सुशील के पैर में गोली लग गई. जिससे दोनों घायल हो गए. दोनों तरफ से समर्थक में भी लाठी-डंडे चले. जिसमें उनके समर्थकों को भी काफी चोटें आई हैं.

फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस पूरी घटना में पारा पुलिस की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने बताया कि 4 लोग घायल हुए हैं. जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details